अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. प्रीतम राम ने कहा है कि वे इस संस्थान के सभी कार्यो को पारदर्शिता के साथ पूरा करेंगे। दवाइयों, चिकित्सा उपकरणों की बेहतर उपलब्धता से गांव-गांव में चिकित्सा सुविधा की आधारभूत अधोसंरचना को और मजबूत किया जाएगा।
छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अंबिकापुर पहुंचे लुंड्रा विधायक डा. प्रीतम राम का जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आत्मीय स्वागत किया गया। स्वास्थ विभाग के अन्तर्गत मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन एक महत्वपूर्ण इकाई है जो कि पूरे प्रदेश के स्वास्थ केन्द्रों पर दवाएं एवं चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति करती है ऐसे में इस बड़ी जबाबदारी के लिए डा. प्रीतम राम ने सभी के प्रति आभार जताया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डा. प्रीतम राम ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मेरे मार्गदर्शक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने महामारी से निपटने के लिये पूरे छत्तीसगढ में स्वास्थ्य सुविधाओं में अल्पकाल में जो बडा विस्तार दिया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं। कार्यक्रम में मौजूद जिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस बात का श्रेय दिया कि उनके मेहनत की बदौलत ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि बनने वाले से बड़ा बनाने वाला होता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन का अध्यक्ष होने के नाते उनका उद्देश्य होगा कि वे इस संस्थान के सभी कार्यो को पारदर्शिता के साथ करें। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अशफाक अली, आलोक सिंह, हिमांशु जायसवाल, सतीश बारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सैयद अख्तर हुसैन, हरिकिशन शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु दीक्षित, संध्या रवानी, नसीमा खातून, मो. इस्लाम, मदन जायसवाल, सुधांशु गुप्ता, मो. अब्बास, युनूस खान, प्रमोद चौधरी, सुनील मिश्रा, अविनाश सिंह, राजनीश सिंह, अमित सिंह, कमलकांत सेन, दिलीप धर, शानू मुखर्जी, काजू खान, बाबर खान, पंकज शुक्ला, उत्तम राजवाडे, निखिल विश्वकर्मा, प्रतिभा सिंह, मग्गू सिंह, सूरज यादव, शकीला, अभय तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network