सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)भटगांव के वार्ड क्रमांक आठ में रहने वाली महिला को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल देने के मामले में भटगांव पुलिस ने झारखंड निवासी आरोपित पति समेत सास एवं दो ननंद के विरुद्ध धारा 294, 323, 313, 506, 498 ए, 34 एवं मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा चार के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
उक्ताशय की रिपोर्ट नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक आठ निवासी इस्मानाज नामक महिला ने भटगांव थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका विवाह 15 जनवरी 2022 को सामाजिक रीति रिवाज से झारखंड निवासी नदीम अख्तर के साथ हुआ था। विवाह के दस दिन बाद से ही उसे ससुराल में पति समेत सास एवं दोनों ननद द्वारा मानसिक एवं शारीरिक से प्रताड़ित किए जाने लगा। उसके बाद पीछे 10 नवंबर को उसके पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध उक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
डिक्की से 29 हजार रुपये लेकर फरार हुए मोटरसाइकिल सवार
सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। सोमवार को भैयाथान मार्ग स्थित सिरसी गोबरी नाला में स्कूटी की डिक्की से 29 हजार रुपये निकालकर फरार मोटर साइकिल सवार तीन युवकों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में बताया गया कि बसदेई बांसापारा निवासी सौरभ साहू अपनी स्कूटी से रकम आहरण करने को ऑपरेटिव बैंक भैयाथान गया था। उसने बैंक से नौ हजार रुपये आहरण किया और पहले से उसके पास 20 हजार रुपये थे। उसने 29 हजार रुपये स्कूटी की डिक्की में रखे थे। बैंक से वापस घर लौटते समय रास्ते में पढ़ने वाले सिरसी गोबरी नाला के समीप वह स्कूटी खड़ी कर लघुशंका करने लगा। उसी दौरान पीछे से बिना नंबर प्लेट की पैशन प्लस मोटरसाइकिल में मुंह बांधे आ रहे तीन युवकों ने स्कूटी की डिक्की खोल कर 29 हजार रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध धारा 379 के तहत चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।
Posted By: Yogeshwar Sharma