
नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर: मतदाताओं को जागरूक करने का अलग-अलग अभियान चल रहा है जिसमें प्रशासन के साथ विभिन्न समाज, संगठनों की भी भागीदारी दिख रही है। इन दिनों जहां शादी, विवाह का सीजन जोर पकड़ चुका है वहीं लोकतंत्र के महापर्व का भी उत्साह दिखने लगा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर आम और खास प्रभावित दिख रहे हैं। हर जगह मतदान और चुनाव की चर्चा हो रही है। ऐसे में विवाह के आयोजन में यह कैसे छूट सकता है।
अंबिकापुर शहर के डीसी रोड महावीर मंदिर गली के निवासी सेवानिवृत्ति कृषि अधिकारी प्रदीप सोनी की सुपुत्री सहायक प्राध्यापक दीपिका स्वर्णकार की शादी 21 अप्रैल को तय है। शादी का जो आमंत्रण पत्र लोगों के घरों तक पहुंचा है उसमें वोट डालने की अपील की गई है।इस परिवार में विवाह के आमंत्रण पत्र में पहले पेज पर ही जहां लोगों के नाम और पते का उल्लेख होता है ठीक वहीं "वोट डालने जरूर जाना है, अपना फर्ज निभाना है" लिखा है। निश्चित रूप से यह संदेश लोगों को प्रभावित कर रहा है। प्रदीप सोनी का पूरा परिवार शासकीय सेवा में है। उनकी बिटिया दीपिका स्वर्णकार जिनका विवाह होने जा रहा है वह सरगुजा जिले के सबसे बड़े शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक है, वही इनके पुत्र अमितेश स्वर्णकार राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर हैं। एक पुत्र अंबिकेश स्वर्णकार पड़ोसी जिले में सहायक प्राध्यापक है।शहर के शिक्षित परिवार ने अपने घर की बिटिया की शादी में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह संदेश आमंत्रण पत्र में उल्लेख किया है। यही नहीं गर्मी को देखते हुए एक और संदेश "जल ही जीवन है, इसे सुरक्षित रखें" का उल्लेख किया है।
शादी के सीजन में बड़ी संख्या में लोगों को घर आमंत्रण पत्र पहुंचा है किंतु किसी ने लोगों को जागरूक करने का यह संदेश नहीं दिया है। इस परिवार ने इस संदेश को अपने घर की बिटिया की शादी के आमंत्रण पत्र में देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। सेवानिवृत्ति कृषि अधिकारी प्रदीप सोनी बताते हैं कि मैं स्वयं शासकीय सेवा में था। मैंने कई चुनाव देखे हैं और चुनाव कराए हैं। चुनाव की ड्यूटी करने में काफी उत्साह से शामिल होता था। मेरे पुत्र ,पुत्री भी इस अभियान में बराबर के भागीदार बन रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम लोगों को जागरूक करें। मैं अपनी बिटिया की शादी का आमंत्रण पत्र छपवाने गया तभी मेरे मन में यह ख्याल आया कि चुनाव का समय है, इसलिए इस संदेश को भी पहले पेज पर ही अंकित कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिनके घरों में मैंने यह आमंत्रण पत्र भेजा है उसमें अधिकांश लोगों ने मुझे फोन कर इस बात की लिए प्रशंसा की है। मैंने कोई बड़ा काम नहीं किया है केवल मतदान के लिए अपील की है एक संदेश दिया है पर इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है जिससे मेरे घर,परिवार में शादी की खुशियों के बीच एक और खुशी जुड़ गई है इससे मैं काफी खुश हूं।