बालोद/ गुरूर। Balod News पुरूर के साप्ताहिक बाजार में लगातार सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला हो रहा है। बुधवार को होने वाले पुरूर साप्ताहिक बाजार में मुर्गा कटिंग के लिए मुर्गा बेचने वाले व्यवसायियों ने मुर्गा मारने के लिए लकड़ी के आग से चूल्हा जलाते है जिनके उठने वाले धुएं से पास के जा पीपल पेड़ में बैठे मधुमक्खियों का झुंड उड़ कर बाजार में फैल जाती है। फिर वही मधुमक्खियां सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों को कांटती है। जिससे आए दिन साप्ताहिक बाजार में हड़कंप का माहौल बना रहता है। इस पर न ही पंचायत कोई कार्रवाई कर रही ना ही बाजार ठेकेदार द्वारा। सब्जी व्यवसायी व सब्जी खरीदने जाने वाले ग्राहक इनसे बहुत परेशान है।

ग्राहकों व सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि बाजार ठेकेदार व मुर्गा व्यवसायी आपस में बैठ कर जल्द ही इस समस्या का समाधान करे। व्यापारी कमल देव साहू ने बताया कि बुधवार को हुए मधुमक्खियों के हमले से वे भी घायल हो गए थे। उनके अलावा और भी कई लोग घायल हुए। हमले से बाजार में भगदड़ मच गया था। ऐसी स्थिति अक्सर बीते कई बाजार के दिन निर्मित हो चुकी है।

32 पौव्वा देशी शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

बालोद। शराब पीकर माहौल खराब करने एंव तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाने अर्जुन्दा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ग्राम मटिया निवासी दीपेश साहु के कब्जे से कुल 32 पौव्वा देशी प्लेन शराब एंव ब्रिकी रकम 300 रुपये के साथ पकड़ा गया। एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई जारी है।

मुखबीर की सूचना पर मटिया निवासी दीपेश साहु (19 साल) के द्वारा अवैध रूप से मटेवा रोड जोगनाला अर्जुन्दा के पास अधिक मात्र में देशी प्लेन शराब को रखकर ब्रिकी कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पूछताछ किया गया, जिसके कब्जे से कुल 32 पौव्वा देशी प्लेन शराब जिसकी कीमत कुल 2 हजार 560 रुपये एवं ब्रिकी रकम 300 रुपये मौके पर जब्ती कार्रवाई की गई है। आरोपित दीपेश साहु के द्वारा धारा-34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिसे गुरुवार को न्यायालय के समक्ष रिमांड पर भेजा गया है।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़