रवि भूतड़ा, बालोद (नईदुनिया)। पूरे प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की कतार के आंकड़े चौकाने वाले हैं। जिले में डेढ़ लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद 15 फरवरी 2023 से 16 मार्च 2023 तक कुल बेरोजगारों ने पंजीयन दो हजार 270, नवीनीकरण 485 और योग्यता दर्ज 49 हुई हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को वर्ष एक अप्रैल 2023 से दो हजार 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता देने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
बेरोजगारी भत्ता अधिकतम दो वर्ष के लिए दिया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता के संबंध में शासन द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। बालोद जिले में बेरोजगारी भत्ता के कारगर क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत सीईओ एवं जिला रोजगार अधिकारी को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं। जारी दिशा-निर्देश के अनुसार बेरोजगारी भत्ता के लिए नगरीय क्षेत्र के आवेदकों को नगरीय निकायों में तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को संबंधित जनपद कार्यालयों में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
आंकड़े एक नजर में
अगस्त 2021 की स्थिति में जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक िजलें में एक लाख 57 हजार 339 पंजीकृत बेरोजगार थे। ये वो बेरोजगार हैं, जो तब सरकारी दस्तावेजों में पंजीकृत थे। जिसमे अनुसूचित जाति के 11 हजार 417, अनुसूचित जन जाति के 46 हजार 210 और पिछड़ा वर्ग से पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 77 हजार 174 थी। 15 फरवरी 2023 से 16 मार्च 2023 तक कुल पंजीयन 2 हजार 270, नवीनीकरण 485 और योग्यता दर्ज 49 हुई हैं।
हर छह माह में की जाएगी जांच
संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय हर डी माह में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अभी भी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र हैं या अपात्र हो गए हैं।
प्रभारी की बैसाखी पर चल रहा जिले का रोजगार कार्यालय
रोजगार कार्यालय में रोजाना बड़ी संख्या में युवक और युवतियां शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का पंजीयन कराने के लिए आते हैं। बालोद का कार्यालय जिला निर्माण के बाद से प्रभारी अधिकारी के भरोसे चल रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला निर्माण के बाद जिला रोजगार अधिकारी राजकुमार कुर्रे को जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वर्ष 2018 में फुलफ्लेस अधिकारी एनसी वहाने आए। लेकिन 2020 में सेवानिवृत्त हो गए।
फिलहाल बालोद िजलें का रोजगार कार्यालय राजनांदगांव के अधिकारी एस वी राजोरिया के अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहा है। जो माह में सात से आठ दिन ही जिले में आते हैं। राजोरिया से जब नईदुनिया संवाददाता की बात हुई तब उन्होंने बताया कि वे जानकारी विभाग कार्यालय में आकर दी देंगे। उनके पास बालोद के अलावा भी अन्य जिलों के प्रभार हैं।
Posted By: Pramod Sahu