सिमगा। भाजपा मंडल सिमगा ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता व पूर्व मंडी उपाध्यक्ष अनिल पांडे ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कश्मीर की आजादी के लिए सत्ता को भी त्याग दिया था। पांडे ने कहा आज यदि कश्मीर आजाद है तो इस आजादी के सूत्रधार अगर कोई है तो वे डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं। उनका बलिदान हम सबको एक प्रेरणा देता है कि एक छोटा सा प्रयास पहल कितना बड़ा रूप लेता है। भारतीय जनता पार्टी आज उनके आदर्शों पर चलकर आज देश के अंदर पूर्ण रूप से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाकर देश की सेवा में लगी हुई है। जब जनसंघ गठन हुआ था तो लोग हंसते थे कि कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है लेकिन जनसंघ फिर जनता पार्टी फिर भारतीय जनता पार्टी और आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कश्मीर को आजाद कराकर एक देश में दो निशान दो संविधान दो प्रधान को पूर्ण रूप से खत्म किया है और काश्मीर पूर्ण रूप से आजाद है। पांडे ने कहा आजकल के युवाओं को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की किताब पढ़नी चाहिए और उसमें लिखे गए बातों से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को प्रत्येक मतदान केंद्र में मनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महामंत्री छोटू यादव, सूरज सोनकर, नारायण निषाद, अरुण गौतम, संतोष सोनकर, नील कमल निषाद, मुकेश सोनकर, विशाल साहू, वीरेंद्र मिश्रा, दिनेश निषाद, गणेश ध्रुव, कन्हैया निषाद, मुकेश बघेल, धनीराम निषाद, प्रतीक जोशी, किशोर मारकंडे, भानु साहू, राकेश गुप्ता, कन्हैया पटेल, विष्णु रजक, तेज जोशी, चंदू अनंत, मनीष बघेल, विष्णु रजक, मेदनी मिश्रा, रोहित निषाद, प्रमोद सोनकर, मनोहर साहू आदि उपस्थित थे।
Posted By:
- Font Size
- Close