बलौदाबाजार। Crime News क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में कुछ महीने पहले खदान में एक महिला का शव मिला था। जिसकी शिकायत गिधौरी थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस ने इसकी जांच कर मृतका के आरोपित को पकड़ने में सफलता पाई है। कसडोल पुलिस थाना में एस डी ओ पी अभिषेक सिंह ने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अंधविश्वास के चलते 70 साल की महिला की हत्या की गई थी। इस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 302 , 120 बी व 34 की धारा पर कार्रवाई की है।

दरअसल, प्रकरण का मुख्य आरोपित ललित श्रीवास को ग्राम भवरीद में मृतका के पास मटिया होने की जानकारी मिली थी। जल्दी पैसे कमाने के लालच में जमीन में गड़ा धन निकालने के लिए मटिया नामक प्रेत की आवश्यकता होती है। मटिया की तलाश में आरोपितों ने ग्राम सरपंच कमल सिंह कंवर से संपर्क की और गड़े धन का लालच देकर उसे अपने योजना में शामिल किया था। जिसके बाद मृतका देवमती विश्वकर्मा पति स्व. सुखी राम विश्वकर्मा, उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम भवरीद, थाना कसडोल से संपर्क किया।

गांव के बाहर बुला कर ले गये अपने साथ

मृतका ने मटिया नहीं देने की बात की, जिस पर आरोपित ने लालच में आकर योजनाबद्ध तरीके से 24 सितंबर 2022 को अपने साथियों के साथ स्विफ्ट गाड़ी में गांव भवरीद पहुंचे और वहां सरपंच कमल कंवर के माध्यम से मृतका देवमती विश्वकर्मा को गांव के बाहर बुलवाया और अपने साथ अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठा कर कसडोल मिनी स्टेडियम ले गए। निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में एक कमरे में रख कर मृतका को मटिया देने के लिए लालच देकर व डरा धमका कर मनाने का प्रयास किया गया।

इलेक्ट्रानिक तार से बांधकर कर खदान में फेंका

महिला के नहीं मानने पर आरोपित ने अन्य अपराध में फंस जाने का डर मन में आने लगा, जिस पर सरपंच से फोन पर बात करने पर सरपंच ने महिला को मार कर फेंक देने की राय दी। आरोपितों ने भी अन्य मामलों से बचने के डर से मृतका के हाथ पैर और गला को इलेक्ट्रानिक तार से बांधकर रात को ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी के पत्थर खदान में पत्थर बांधकर जान से मारने की नीयत से फेंक दिए। जिससे महिला की मृत्यु हो गई ।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close