बलौदाबाजार। Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में देर रात एक राइस मिल में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आकर दो ट्रक समेत बारदाने जलकर खाक हो गए। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
दरअसल, यह मामला राजा देवरी थाना क्षेत्र के चेचरापाली गांव की है। जानकारी के अनुसार यहां एक राइस मिल में देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें धीरे-धीरे बारदानों की तरफ बढ़ गई।
देखते ही देखते आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों में वहांं खड़े दो ट्रक भी चपेट में आए गए। थोड़ी देर में दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए।
आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की जवान मौके पर पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta