घोटिया पलारी (नईदुनिया न्यूज)। नक्सलियों से लोहा लेते हुए बलिदान हुए पलारी क्षेत्र के माटी पुत्र शहीद सब इंस्पेक्टर युगल किशोर वर्मा को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर उनके परिवार के साथ, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं पलारी पुलिस ने श्रद्घांजलि देते हुए उनके बलिदान को नमन किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हमें गर्व है क्षेत्र का जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है, हम उन्हें भुला नहीं सकते हैं बलिदानी मरते नहीं अमर हो जाते हैं।
नक्सल मुठभेड़ में हुए थे बलिदान
पांच वर्ष पूर्व छह अगस्त को राजनांदगांव जिले के भावे के जंगल में नक्सली हमले में हुए मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए बलिदान हो गए थे। शहीद सब इंस्पेक्टर वर्मा सन् 2008 में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर चयनित होकर नक्सल प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले में अपनी सेवाएं दी। राजनांदगांव में नक्सली उन्मूलन प्रभारी पद रहते 6 अगस्त 2017 को नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए सिर पर गोली लगने से बलिदान हुए। इस दौरान पिता शिव वर्मा, मां यशोदा, पत्नी माधुरी वर्मा, भाई गोविंद वर्मा, फिंगेश्वरी वर्मा दीदी, मंजू भाभी, वेद वर्मा चाचा, चंद्रभूषण वर्मा, आदित्य वर्मा पुत्र, शैलेश नितिन त्रिवेदी, हितेंद्र ठाकुर, नंद वर्मा, उमाशंकर, मनोज, गोपी साहू, मनीष चंद्राकर, पवन वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
बलिदानी युगल किशोर वर्मा के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
खरोरा। बलिदानी युगल किशोर वर्मा के पैतृक ग्राम कनकी मे उनकी बलिदान पर थाना प्रभारी बृजेश तिवारी व थाना स्टाफ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने कहा की देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूत होना हर सैनिक का सपना होता है। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने का गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को सधो मन से श्रद्घांजलि देता है। इस अवसर पर बलिदानी युगल किशोर वर्मा के स्वजन, सरपंच प्रतिनिधि वीणा तोमलाल वर्मा, थाना स्टाफ, पार्षद सुरेंद्र गिलहरे व अन्य मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close