बालोद (नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। धान खरीदी शासन की सर्वोधा प्राथमिकता का कार्य है। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही न हो। शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग से समिति प्रबंधकों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य व्यवस्थित और सुचारू रूप से सम्पन्ना हो। उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व सभी उपार्जन केंद्रों में बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई, कंपयूटर आपरेटर, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केंद्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइजेशन की व्यवस्था, मास्क और शारीरिक दूरी का अनिवार्यतः पालन कराएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एके बाजपेयी, जिला खाद्य अधिकारी एचएल बंजारे, जिला विपणन अधिकारी शशांक सिंह, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जनपद पंचायतों के स्वान कक्ष में एसडीएम, तहसीलदार और समिति प्रबंधक मौजूद थे।
कोविड अस्पताल में मरीजों से बात कर कलेक्टर ने देखी व्यवस्था
बालोद । कलेक्टर शनिवार को जिला मुख्यालय बालोद स्थित कोविड-19 अस्पताल परिसर में मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उसे हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराएं। प्राथमिकता के आधार पर उसका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिया और भर्ती मरीजों का प्रतिदिन आक्सीजन लेवल जांच को कहा। इस अवसर पर तहसीलदार रश्मि वर्मा, सिविल सर्जन डा. एसएस देवदास सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे