बालोद (नईदुनिया न्यूज)। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम रेंगाडबरी में ग्रामीण तीन सूत्री मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन 17वें दिन शनिवार को समापन स्थानीय विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया के गांव पहुंचने पर किया गया। ग्रामीणों की यही जिद थी कि मंत्री जब तक गांव में आकर हमारी मांगों पर आश्वासन नहीं देंगी, हम हड़ताल करते रहेंगे। इस धरना-प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों द्वारा भूख हड़ताल में तब्दील करने की तैयारी भी कर ली गई थी। एक दिन पूर्व बैठक लेकर निर्णय लिया जा चुका था। तो वहीं इस आंदोलन को आसपास के ग्रामीणों का भी समर्थन मिल रहा था।
गांव में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खुलवाने के लिए आसपास के सात पंचायत के किसान भी चाहते थे। जिसके चलते आंदोलन लंबा खिंचता जा रहा था। हालांकि अधिकारियों द्वारा इस पर सर्वे शुरू कर दिया गया था। अंततः ग्रामीणों की जिद के आगे मंत्री व विधायक अनिला को झुकना
पड़ा और ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और कहा कि बैंक खुलवाने के लिए हमारा पूरा प्रयास है। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। संबंधित विभाग नाबार्ड आदि प्रक्रिया के तहत बैंक खुलता है। इसलिए हम
अपना जितना साथ सहयोग दे सकते हैं वह कर ही रहे हैं। मोहड़ डैम से पानी दिलवाने को लेकर कहा कि जब बनेगा तो इसमें किसानों को प्राथमिकता देंगे। रेंगाडबरी को लाभ मिलेगा ही।
शराबबंदी को लेकर सरकार ने घोषणा की है वह जरूर पूरी होगी। तो वहीं उन्होंने घुमका की महिलाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां नारी शक्ति जाग गई है। वहां की महिलाओं ने एकजुट होकर शराबबंदी का बीड़ा उठाया और ग्रामीणों ने मिलकर अर्थदंड का नियम बनाया। हर गांव में ऐसा होना चाहिए और महिलाओं को जागने की जरूरत है। खुद ब खुद शराब बंदी हो ही जाएगा।
अपनी ओर से पहले लोगों को सुधार की जरूरत है सरकार तो अपना काम कर ही रही है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने किया गया भूमिपूजनः गांव में बने उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर हो गया था। जिसे तोड़ दिया गया है। मौके पर विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमिपूजन किया। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 10 बिस्तर का बनवाने की घोषणा भी
की गई । जिस पर ग्रामीणों ने उनका आभार भी जताया। इस दौरान सरपंच इंद्रपाल तूमरेकी, जनपद सदस्य हेम कुमार रावटे, उपसरपंच चंद्र प्रकाश सोनी, ग्राम पटेल फगुआ राम निषाद सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे ।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close