बालोद। Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक ऐसी घटना जिसने सबको आश्चर्य में डाल दिया है। जिले के ग्राम भैंसबोड़ में स्थित हाईस्कूल में इन दिनों छात्राओं के अचानक बेहोश होकर जोर-जोर से चिल्लाने का बड़ा मामला सामने आया है।
इस दौरान छात्राएं अजीब हरकत भी कर रही हैं। प्रार्थना स्थल और क्लास रूम में छात्राएं अचानक बेहोश हो रही हैं। अब तक 11 से अधिक छात्राएं बेहोश हो चुकी हैं। इस घटना से हड़कंप मच गया है। कल से लेकर आज तक 7 छात्राएं बेहोश हो चुकी है। लगातार हो रही इस घटना से अन्य स्कूली छात्राएं, शिक्षक व पालकगण परेशान है।
Balod News: स्कूल में अचानक लड़कियां चीखते-चिल्लाते हुईं बेहोश, भूत-प्रेत समझ लोग करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ: https://t.co/aMo7wXelgO#Video #VideoViral #CGNews pic.twitter.com/h0F6466ayQ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 24, 2023
स्कूल प्राचार्य के मुताबिक नौ माह पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। छात्राएं क्यों बेहोश हो रही है, घटना के पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस मामले को देखते हुए वहां मौजूद लड़कियां सहित अन्य लोग भूत-प्रेत की घटना समझ हनुमान चालीसा का पाठ, धूप एवं अपने ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा करने लगे।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल में पहुच बेहोश हुए छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच कर रही है। सीएमएचओ जेएल उईके ने इस घटना को साइकोलाजी कारण बता रहे हैं। वहीं जांच के बाद ही वास्तविक कारण बताने की बात सीएमएचओ ने कही है। साथ ही छात्राओं को समझाइश दी जा रही है कि घबराए न। बहरहाल इस घटना से सभी सकते में है।
Balod News: स्कूल में अचानक लड़कियां चीखते-चिल्लाते हुईं बेहोश, दैवीय घटना समझ लोग करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ: https://t.co/okkJtFFGAT#CGNews #Balod #hanumanchalisa pic.twitter.com/70eA5fKBWz
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 24, 2023
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close