डौंडी लोहारा। Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम कोटेरा में नेहा सिन्हा पति डोमेंद्र सिन्हा (25) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका नेहा सिन्हा की एक लड़का और एक लड़की है। जिस समय यह घटना हुई उस समय छोटी लड़की साथ थी, वहीं लड़का आंगनबाड़ी गया था। पति डोमेंद्र सिन्हा गिधाली माइंस की ट्रक चलाता है। वह आयरन ओर भरकर रायपुर गया था।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना से कुछ देर पहले मृतका ने अपने पति को फोन करके बताया था कि उनके साथ ट्रक में जो कंडक्टर काम करता है वह शराब पीकर घर आया है और परेशान कर रहा है। जिस पर उसका पति नाराज हुआ और मैं जल्दी घर आता हूं कहकर घर के लिए निकला था।
जब वह घर पहुंचा तब सामने का दरवाजा खुला था और अंदर पत्नी की लाश पड़ी हुई थी। चूड़ियां आसपास टूट कर बिखरी थीं। वहीं अज्ञात संदेही युवक मौके से फरार था। घटना की सूचना के बाद डौंडीलोहारा पुलिस सहित स्पेशल टीम जांच में जुट गई है।
बालोद जिले से डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भिलाई से घटना स्थल पर पहुंचा और मौके पर गहन जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार डाग स्क्वायड की टीम जब जांच कर रही थी तो डाग संदेही आरोपित युवक के घर तक पहुंचा था जिससे इस घटना की पूरी सुई उसी संदेही युवक की तरफ घूम रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
डौंडी लोहारा पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थी। थाना प्रभारी टीएस पट्टावी, डीएसपी मुख्यालय नवनीत कौर, साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी, एएसआइ नीलकंठ भूआर्य, अनित राम यादव इस मामले की जांच पड़ताल में जुट हुए हैं।
पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं मिल पाई। क्या हत्या उसी कंडक्टर ने की है या किसी और ने इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
इस संबंध में टीएस पट्टावी, थाना प्रभारी डौंडी लोहारा ने कहा कि आरोपित की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की टीम राजनांदगांव जिले की तरफ भी रवाना हुई है। स्थानीय पुलिस की टीम आसपास के गांवो में जाकर पता करने में जुटी हुई है। हत्या का कारण फिलहाल अस्पष्ट है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close