बलरामपुर Misdeed Crime in Chhattisgarh । छत्तीसगढ़ में महिलाओं के प्रति अपराध में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के बलरामपुर जिले में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब बलरामपुर जिले के ही बसंतपुर थाना क्षेत्र में एक अन्य नाबालिग के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित नाबालिक किशोरी ने खुदकुशी का प्रयास करते हुए जहर खा लिया है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह मामला 16 अक्टूबर का है और तब से पीड़िता अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 16 अक्टूबर के दिन पीड़िता को झांसा देकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बलरामपुर एएसपी प्रशांत काटालाम का कहना है कि पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बलरामपुर: बसंतपुर इलाके में कथित रूप से एक नाबालिग लड़की का बलात्कार हुआ, लड़की ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। ASP ने बताया,"16 अक्टूबर की घटना के बाद लड़की ने ज़हर का सेवन किया। जिसके बाद उसका दो दिन इलाज चला।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।" pic.twitter.com/r8G0kvFpXd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2020
छत्तीसगढ़ में रोज दर्ज हो रहे दुष्कर्म के 6 मामले
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में रोज 6 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 2 अक्टूबर को भी वाड्रफनगर चौकी में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कोंडागांव से युवती को ट्रक में लिफ्ट देकर आरोपियों ने चलते ट्रक में रायपुर आने तक कई बार सामूहिक बलात्कार किया था। हालांकि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
Posted By: Sandeep Chourey
- Font Size
- Close