बलरामपुर (नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर श्याम धावड़े ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल वितरित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा चलने-फिरने में अक्षम दिव्यांगजनों को सहायता के लिए मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की जा रही है। कलेक्टर ने इस दौरान दिव्यांगजनों से चर्चा करते हुए उन्हें शासन के योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली। मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिलने पर वाड्रफनगर के प्रेमनगर निवासी भगमनिया ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर, सहायक संचालक पंचायत स्टेला खलखो उपस्थित थे।
Posted By:
- Font Size
- Close