रामानुजगंज(नईदुनिया न्यूज)। नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से एक ओर नागरिक, प्रशासन चिंतित हैं। लोगों को सुरक्षा मानकों का पालन कराने कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन रंगीला चौक में रोज जुट रही श्रमिकों की भीड़ से आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है।
नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम पिछले कई दिनों से लगातार शहर के चौक चौराहों एवं मुख्य सड़कों पर बिना मास्क लगाने वालों से अर्थदंड वसूला जा रहा है लेकिन नगर के रंगीला चौक में प्रतिदिन प्रातः दर्जनों की संख्या में बिना मास्क और फिजिकल डिस्टेंस के श्रमिक इकट्ठा रहते हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। रामानुजगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में झारखंड राज्य के श्रमिक प्रतिदिन कार्य करने आते हैं। यही श्रमिक रंगीला चौक पर रोज जुटते हैं जहां से ठेकेदार कार्य कराने उन्हें ले जाते हैं। इन श्रमिकों में कौन संक्रमित है इसकी किसी को जानकारी भी नहीं रहती। ऐसे में इस संक्रमण के दूसरों तक पहुंचने की आशंका बनी रहती है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे