बेमेतरा(नईदुनिया न्यूज)। ग्राम पंचायत कर्चुवा में सरपंच और महिला पंचों के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने हमी सजाबो हमर गाव अभियान की शुरुआत पंचायत भवन के सामने झाड़ू लगाकर की। इस दौरान प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि कर्चुवा बहुत ही समृद्घ गांव है। यहां की महिलाओं ने पीने के पानी की कमी की शिकायत की है, जिसके लिए पीएचई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समाधान करने के लिए कहा गया है। वहीं, गांव के किराना व्यापारी ननकू साहू ने कहा दाल गलाने के लिए पानी पड़ोस के गांव सनकपाट जाकर लाना पड़ता है। इस दौरान कई मांगों से निवार्णी को अवगत कराया जिसमें सरपंच जितेंद्र कुमार साहू ने मांग की है बरसों से कर्चुवा भैसा पहुंच मार्ग की मांग की जा रही है, पर अभी तक पूरा नहीं हुआ है। कर्चुवा से भंसुली का रास्ता भी पूरी तरह उबड़ खाबड़ है। महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमा साहू ने गांव में स्कूल के उन्नयन की मांग रखते हुए उसे 10वीं और 12वीं तक करने की मांग रखी। मितानिन मीरा साहू ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र में पंखा है, पर लाइट नही है,कुर्सी टेबल दरी की व्यवस्था भी नहीं।
निर्वाणी ने इस दौरान आंगनबाड़ी के टीका केंद्र का मुआयना भी सभी महिला पंचों के साथ निर्वाणी ने किया और टीकाकरण के लिए आई माताओं से उनका हाल चाल जाना। आरएचओ एम श्याम सुंदर लहरे ने टीकाकरण के दौरान गर्भवती माताओं को माहवार लगने वाली इंजेक्शन की जानकारी दी। उपस्थित ग्रामीण युवाओ ने अपने गांव के सरकारी भवनों और गलियों के साफ सफाई के लिए संकल्प लेकर हमी सजाबो हमर गाव अभियान से जुड़कर स्वकच्छता के लिए जागरूकता जगाने की बात कही। इस दौरान पंच बिरेंद्र कुमार साहू, अहिल्या बाई साहू, चंपा बाई, सुमित्रा बाई, यशोदा निर्मलकर, सुनीता साहू, सरस्वती साहू, पेखन साहू, मीरा साहू, पंचायत सचिव हरिदास बांधे के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे