बेमेतरा(नईदुनिया न्यूज)। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा का परेड व वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी द्वारा परेड निरीक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाए जाने के साथ ही कोरोना काल में बचाव के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। एसपी ने परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानों को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिए व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।
साथ ही जब्ती माल, मालखाना, जब्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, ड्यूटी रजिस्टर, मूर्त रजिस्टर, थाना के अन्य रजिस्टरों को चेक किया। वहीं, थाना की साफ सफाई के लिए विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधों, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने व असमाजिकतत्वो के विरूद्घ अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक व बाउंड ओवर की कार्रवाई करने, ड्यूटी के दौरान निर्धारित साफ सुथरी वर्दी धारण करने, रिपोर्ट दर्ज कराने आए रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने व उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप. निरीक्षक नीलकंठ साहू, सउनि राजेश ठाकुर, सुखनंदन ठाकुर, कंवल सिंह नेताम, ईतवारी डेहरे, एसपी रीडर प्र आर विनोद शर्मा उपस्थित थे।
समय-समय पर किया जाता है निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि बेमेतरा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण कर जवानों की समस्याओं को सुना जाता है। साथ ही कई बार क्राइम मीटिंग लेकर कई प्रकार के आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारी और जवानों को देते हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Chhattisgrah
- #Bemetra News in Hindi
- #Bemetra Latest News
- #Bemetra Headlines SP assured of proper disposal