भिलाई। Bhilai News: नेहरू नगर पश्चिम के घर में चोरी की घटना हुई है। घर में रहने वाले बुजुर्ग दंपती अपने घर के पास के सियान सदन भवन में कार्यक्रम देखने के लिए गए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपित ने घर का ताला तोड़कर चोरी की। करीब 79 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवर और 115 अमेरिकन डालर रखे हुए थे। जिन्हें आरोपित चोरी कर ले गया। घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर आरोपित की तलाश शुरू की है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए बुजुर्ग दंपती
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी जगदीश प्रसाद कुदरिया नेहरू नगर पश्चिम में अपनी पत्नी उषा कुदरिया के साथ रहता है। 14 मार्च की रात को वे दोनों पास के सियान सदन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए चले गए थे। वहां से रात करीब साढ़े आठ बजे वे लोग वापस अपने घर गए तो वहां चोरी हो चुकी थी।
चोरों ने किया करीब ढाई लाख रुपये की चोरी
शिकायतकर्ता ने अपने आलमारी के लाकर में 70 हजार रुपये नकद, 51 नग चांदी के सिक्के, एक नग सोने का सिक्का, 115 अमेरिकन डालर, पांच नग ब्रेसलेट रखे थे। वहीं उसकी पत्नी के लेडिस पर्स में छह हजार रुपये नकद और उसके पर्स में रखे तीन हजार रुपये नकद और एटीएम नहीं था। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये आकी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित की पतासाजी की जा रही है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close