भिलाई। Bhilai News जीआइ वायर और लोहा खरीदी के नाम पर भिलाई के सात उद्योगपतियों के करीब दो करोड़ रुपये का गबन करने वाले दंपती में से एक आरोपित को पुलिस ने महाराष्ट्र के अहमद नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सात एफआइआर दर्ज किए। जब पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अहमद नगर गई तो वहां पर आरोपित व उसके परिवार वालों ने पुलिस को घेरने की पूरी कोशिश की।
अपनी ऊंची पहुंच दिखाकर गिरफ्तारी रुकवाने की कोशिश की। जब बात नहीं बनी तो पुलिस को चुनौती दे डाली कि वे आरोपित को महाराष्ट्र की सीमा से बाहर नहीं ले जा पाएंगे। इसके बाद पुलिस ने अहमद नगर पुलिस की मदद से आरोपित को गिरफ्तार किया और उसे लेकर दुर्ग पहुंची। यहां पर आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड की और उससे विस्तृत पूछताछ की। इसके बाद आरोपित जेल दाखिल किया गया। वहीं आरोपित की पत्नी जयश्री डोंगरे फरार हो गई है, जिसकी तलाश की जा रही है।
खुर्सीपार थाना प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वसंत टेकड़ी संवेदी नगर थाना एमआइडीसी जिला अहमद नगर महाराष्ट्र निवासी अविराज डोंगरे और उसकी पत्नी जयश्री डोंगरे अहमद नगर में ओम साईं इंजीनियरिंग नाम की कंपनी चलाते हैं। दोनों आरोपित यहां के उद्योगपतियों से लंबे समय से लोहा और जीआइ वायर खरीदते रहे हैं। आरोपितों ने जवाहर नगर निवासी उद्योगपति विजय अग्रवाल का 22 लाख 67 487 रुपये, सियाराम गली न्यू खुर्सीपार निवासी उद्योगपति अरविंद जैन के 32 लाख 17 हजार 473 रुपये व 15 लाख एक हजार 990 रुपये का गबन किया था।
इसके साथ ही आरोपितों ने सुंदर नगर निवासी विक्की जैन के सात लाख 30 हजार 964 रुपये, निगम कालोनी रायपुर निवासी उद्योगपति के 56 लाख 58 हजार 289 रुपये, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोरियाकला रायपुर निवासी उद्योगपति अशोक कुमार चौरसिया के 13 लाख 77 हजार 507 रुपये, लाइट इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई निवासी उद्योगपति जितेंद्र जैन के छह लाख 37 रुपये 413 रुपये, न्यू खुर्सीपार निवासी उद्योगपति श्याम सुंदर अग्रवाल के पांच लाख 88 हजार 450 रुपये का गबन किया था। आरोपितों ने सभी उद्योगपतियों से करोड़ों रुपये का माल मंगवाया था। उस में से कुछ रकम दी थी और बाकी के रकम को मांगने पर वे लोग धमकाते थे।
गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को ही घेरने की कोशिश
सात उद्योगपति की शिकायत पर जब पुलिस, आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो आरोपितों ने पुलिस को घेरने की कोशिश की। महाराष्ट्र पुलिस के साथ खुर्सीपार पुलिस, आरोपितों को पकड़ने के लिए उनकी कंपनी पर गई तो आरोपित व उसके परिवार वालों ने अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाना शुरू कर दिया। पुलिस पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए वहां पर मीडिया को जमा कर लिया। आरोपित के परिवार वालों व परिचितों ने पूरी कंपनी को घेर लिया था और आरोपित अविराज डोंगरे को लेकर बाहर नहीं निकलने दे रहे थे। स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित अविराज डोंगरे को किसी तरह से बाहर निकाला गया और उसे अहमद नगर थाना ले जाया गया। इसके बाद पुलिस जब उसकी पत्नी जयश्री डोंगरे को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो वो घर से फरार हो गई थी। बड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को यहां लाया गया।
Posted By: Vinita Sinha