भिलाई। Bhilai News डबरापारा तिराहा पर बन रहे फ्लाई ओवर के नीचे लगे हाईड्रोलिक जैक और लोहे की प्लेट को चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुल चार आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें से एक नाबालिग है। सभी आरोपित इसी फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में मजदूरी कर चुके हैं। आरोपितों की करतूत के चलते एक बड़ी घटना का खतरा भी मंडराने लगा था। जिस गर्डर व स्लैब के नीचे से हाईड्रोलिक जैक निकाला गया था, यदि वो गिर जाता तो एक गंभीर हादसा हो सकता था। चोरी की इस घटना के बाद ठेका कंपनी और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही सिक्योरिटी एजेंसी की पोल भी खुल गई है। जिस समय चोरी हुई, उस समय वहां का चौकीदार सो रहा था। सुरक्षा को लेकर यहां पर भारी ढिलाई बरती जा रही थी। जिस पर एसपी ने ठेका कंपनी और सुरक्षा एजेंसी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14-15 मई की दरम्यानी रात डबरापारा तिराहा पर बन रहे फ्लाई ओवर के रेलवे के हिस्से के तरफ लगे चार नग हाईड्रोलिक जैक और चार नग लोहे की प्लेट चोरी हुई थी। रायल इंफ्रा कंपनी फ्लाई ओवर निर्माण का काम कर रही है। वहीं इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी कंपनी ने यहां के सुरक्षा का काम लिया है। सिक्योरिटी कंपनी के संचालक कीर्तन दत्त तिवारी ने चोरी की शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक अपचारी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने डबरापारा दक्षिण भिलाई-3 निवासी आरोपित दुष्यंत ठाकुर (19), राहुल साहू (19), डबरापारा दक्षिण शीतला चौक भिलाई-3 निवासी मोहन निर्मलकर (30) और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चार नग हाईड्रोलिक जैक और चार नग लोहे की प्लेट जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

यहां लगे थे चारों हाईड्रोलिक जैक

फ्लाई ओवर निर्माण के साथ ही रेलवे ओवरब्रिज के चौड़ीकरण का भी काम चल रहा है। अभी रायपुर से दुर्ग की ओर आने वाली लेन पर रेलवे ओवरब्रिज का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए अभी रेलवे लाईन के ऊपर गर्डर स्लैब लांच किया गया है। इन्हीं चारों हाईड्रोलिक जैक के ऊपर गर्डर स्लैब रखा गया था और आगे का काम चल रहा था। आरोपितों ने रिंच की मदद से चारों हाईड्रोलिक जैक को खोलकर चोरी कर लिया था। इन्हीं जैक के ऊपर लोहे की प्लेट भी लगी हुई थी। आरोपितों ने उसे भी चोरी कर लिया था। इसके बाद पूरा स्लैब कभी भी रेलवे ट्रैक पर गिर सकता था और गंभीर घटना हो सकती थी। साथ ही इसके चलते इस ब्रिज का काम चार महीने पीछे चला जाता।

सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही

इस चोरी के बाद निर्माणाधीन साइट पर सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है। घटना के समय चौकीदार सो रहा था। पास में ही रिंच पड़ा हुआ था। जिसकी मदद से हाईड्रोलिक जैक और प्लेट की चोरी हुई थी। सिक्योरिटी कंपनी के संचालक कीर्तन दत्त तिवारी को ये भी पता नहीं था कि वहां से क्या क्या सामान चोरी हुआ है। उसने हाईड्रोलिक जैक के साथ भारी संख्या में एमएस, सेंट्रिंग प्लेट, सरिया और लोहे की कुर्सियां चोरी होने की शिकायत की थी, लेकिन जब आरोपित पकड़ाए तो काफी कम सामान ही चोरी होने की पुष्टि हुई। इस लापरवाही पर एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने सिक्योरिटी कंपनी के संचालक कीर्तन दत्त तिवारी को जमकर फटकार लगाई और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़