भिलाई (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Bhilai News: भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए बनाए गए एसएलआरएम सेंटर में शनिवार की सुबह आग लग गई। आग से सेंटर के पीछे की ओर रखा कचरा का ढेर एवं प्लास्टिक का दाना खाक हो गया। बीएसपी फायर बिग्रेड के दो वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है। बताया जाता है कि एसएलआरएम सेंटर के पीछे खाली मैदान में अज्ञात लोगों ने रात में सूखे पत्ते में आग लगा दिया था। जो जलते जलते एसएलआरएम सेंटर तक पहुंच गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा नेवई भाटा में एसएलआरएम सेंटर बनाया गया है। यहां पर कचरा से खाद एवं प्लास्टिक से दाना का निर्माण करने के लिए एक एजेंसी को ठेका दिया गया है यह एजेंसी अंबिकापुर की है। इस एजेंसी के द्वारा ही यहां पर प्लास्टिक का दाना निर्माण कर स्टोर किया गया था एवं कचरे का ढेर प्रोसेसिंग के लिए रखा हुआ था।

आज सुबह यहां चौकीदार ने देखा कि कचरे के ढेर तक आग पहुंच गई थी। इसके बाद उसने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग तेजी से फैल गईऔर प्लास्टिक के दाने तक पहुंच गई। जानकारी के बाद बीएसपी के फायर ब्रिगेड का एक वाहन आग पर काबू पाने पहुंचा परंतु आग काफी तेज होने की वजह से इस पर काबू नहीं पाया जा सका। सुबह 9:00 बजे के करीब बीएसपी का एक और फायर बिग्रेड वहां पर लगाया गया है।

यहां उल्लेखनीय है कि गर्मी शुरू होते ही टाउनशिप में स्थित हरियाली में आग लगने की घटनाएं भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास सेक्टर-6 की ओर हरियाली के बीच सूखे पत्तों व कचरा में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने आसपास के पेड़- पौधों को चपेट में ले लिया। बीएसपी ने लोगों को जागरूक करते हुए पत्तों में आग न लगाने एवं दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने अपील की है। जिससे हरियाली को बचाने में मदद हो सके।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News