भिलाई। Jewelry Theft in Marriage: पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के बजरंग पारा के एक घर में चोरी की घटना हुई है। जहां चोरी हुई है, वहां पर शादी समारोह चल रहा था। घर में सारे मेहमान आए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपित ने गहनों से भरा बैग और आलमारी में रखे जेवर व नकदी चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपये आकी गई है। पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू की है।

गहनों से भरा बैग व आलमारी में रखे जेवर चोरी

पुलिस ने बताया कि राम हनुमान मंदिर के पीछे बजरंग पारा भिलाई-3 निवासी शिकायतकर्ता विजय कुमार निषाद ने चोरी की शिकायत की है। शिकायतकर्ता के छोटे भाई निर्मल कुमार निषाद की शादी थी। शादी में 11 मार्च को उसकी बहनें और अन्य मेहमान आए हुए थे। सभी ने अपने सामान को घर के नीचे वाले कमरे में रखा था। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपित ने शिकायतकर्ता की बहन नीतू निषाद का बैग और अन्य बहनों मोना निषाद व ज्योति निषाद के जेवर को आलमारी से पार कर दिया।

करीब पांच लाख के जेवर ले गए हैं चोर

नीतू निषाद के बैग में सोने को दो नग नेकलेस, ईयररिंग, सोने का झुमका, चांदी की पायल, मोबाइल और तीन हजार रुपये नकद थे। वहीं आलमारी से मंगलसूत्र, सोने का नेकलेस, सोने की फुल्ली, चांदी की बिछिया और पांच हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं। चोरी गए सामान की कुल कीमत पांच लाख रुपये आकी गई है। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close