भिलाई। रविवार की शाम को उतई के ग्राम गोड़पेंड्री में बिजली कंपनी के सब स्टेशन के पास एक बस और हाइवा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के समय गाड़ियों की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि हाईवा रोड से नीचे उतरकर खेत की ओर चली गई। इस घटना में बस में सवार कुल आठ लोग घायल हुए हैं। जिनमें से तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक उक्त घटना शाम पांच बजे की है। दुर्ग से पाटन की ओर जा रही बस को सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार ठोकर मारी। हादसे के समय दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी ज्यादा थी। इस घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं। जिनमें नेहा वर्मा, इमरान खान, श्वेता बंछोर, राजकुमार, नईम खान, खोमलता यादव, सुनील कुमार साहू और जुब्बी बी शामिल हैं।
इनमें नेहा वर्मा, इमरान खान और श्वेता बंछोर की हालत ज्यादा नाजुक है। सभी को उतई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अभी तक उतई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
फैक्ट फाइल
-गोड़पेंड्री के बिजली सब स्टेशन के पास हुई घटना, सभी को जिला अस्पताल किया गया रेफर
-हाईवा रोड से नीचे उतरकर खेत की ओर चली
-हादसे के समय दोनों गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा थी
-दुर्ग से पाटन की ओर जा रही बस को सामने सेहाइवा ने ठोकर मारी
-हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त
Posted By: Nai Dunia News Network