भिलाई। Bhilai Couple Kissing Viral Video on Bike tank: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर खुलेआम रोमांस करते नजर आ रहे हैं। प्रेमी युवक बाइक चला रहा है और प्रेमिका बाइक की टंकी पर बैठकर कभी प्रेमी को गले लगा रही है तो कभी उसे किस कर रही है। यह वीडियो नेहरू नगर के गुरुद्वारा चौक से जुनवानी जाने वाले मार्ग का बताया जा रहा है। जहां पर एक के बाद एक कर के दो बाइक में युवा जोड़े इस तरह की हरकत करते नजर आए हैं।
प्रेमी जोड़े ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां
बता दें कि अभी सप्ताह भर पहले ही यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया था। वाहन चालकों से अपील की थी कि वे हेलमेट पहनें और तेज रफ्तार में बाइक न चलाएं, लेकिन इन युवा प्रेमी जोड़े ने तो सामाजिक मर्यादा के साथ साथ यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ा दीं। बाइक चला रहे युवकों ने हेलमेट तक नहीं लगाया था।
तेजी से वायरल हो रहा प्रेमी जोड़े का यह वीडियो
वहीं युवती को पिछली सीट पर बैठाने के बजाए उसे सामने टंकी पर बैठाकर रखा था। सामने बैठी दोनों युवतियां अपने-अपने साथी प्रेमी युवकों को गले लगाए नजर आ रही हैं। उन पर नजर पड़ने के बाद किसी ने उनका वीडियो बनाया। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पुष्पक नगर से स्मृति नगर, जुनवानी और टाउनशिप की सड़कों पर रोजाना इस तरह के नजारे आम तौर पर देखने को मिल जाते हैं। चलती गाड़ी पर इस तरह की बेशर्मी करने वालों के खिलाफ अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई भी नहीं की है। वहीं अब तक वायरल वीडियो में भी दिख रहे युवक युवतियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
प्रेमी जोड़े का खुलेआम रोमांस, बाइक की टंकी पर बैठ प्रेमिका ने प्रेमी को लगाया गले फिर किया किस, वीडियो वायरल:https://t.co/bvrLX4EvT7#lovers #CoupleRomance #viralvideo #VideoViral #CGNews pic.twitter.com/BJ10VknlLq
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 22, 2023
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close