टी.सूर्याराव, भिलाई। रायपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए दुर्ग से रायपुर व रायपुर से दुर्ग के बीच नई पुश पुल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन के सारे कोच अपग्रेड हैं। इसमें यात्रियों के बैठने के लिए सुविधाजनक गद्दे वाली सीट लगाई गई हैं लेकिन यात्रियों को यह सुविधा नागवार गुजर रही है। कुछ यात्रियों ने इस ट्रेन की सीट में लगे कुशन को ब्लेड से फाड़ दिया है। यहीं नहीं कोच में खड़े होकर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगाएं गए हैंडल को भी तोड़ दिया गया है। रेलवे को इसकी जानकारी तब हुई जब ट्रेन नियमित जांच और साफ सफाई के लिए चरोदा यार्ड पहुंची। ट्रेन के डिब्बों के अंदर इस स्थिति को लेकर स्थानीय रेलवे प्रबंधन ने शिकायत की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल रेल यात्रियों के लिए लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग नहीं चाहते कि उन्हें सुविधाएं मिले। आपको बता दें कि रेलवे द्वारा रायपुर-दुर्ग, दुर्ग- रायपुर के बीच नई पुश पुल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन के सारे कोच नए हैं। इनमें लगे सीट भी नये हैं। जिसमें लेदर के कुशन लगे हुए हैं, ताकि यात्री सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकें। शुक्रवार को यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर की ओर रवाना की गई, उसके बाद जब रायपुर से दुर्ग पहुंची तो इस ट्रेन के कई कोच में कुछ शरारती तत्वों द्वारा सीट के कवर को फाड़ दिया गया था। यही नहीं हैंडल भी काट दिए गए।
प्रतिदिन दुर्ग से रायपुर यात्रा करने वाली मेडिकल स्टाफ इंदिरा दुबे ने इस घटना को लेकर कहा कि रेलवे जो हमें सुविधाएं दे रही है उसका हमें लाभ उठाना चाहिए ना कि इस तरह से उसे खराब करना चाहिए। उन्होंने इस कृत्य को करने वाले तत्वों की निंदा की। एक अन्य यात्री शीला सिंह ने कहा कि यात्री सुविधाओं के साथ इस तरह की हरकत करने वाले शरारती तत्व अपना तत्व अपना किस तरह का वजूद बताना चाहते हैं ऐसे लोगों की धरपकड़ कर कार्रवाई की जानी चाहिए। एक अन्य यात्री मंजुला अग्रवाल ने कहा कि यात्री सुविधाओं के साथ इस तरीके का कृत्य अच्छी बात नहीं है। रेलवे अगर हमें सुविधाएं प्रदान कर रही है, तो उसका लाभ उठाना चाहिए। गोपाल राव, संजय साहू, अनिल पुरे ने भी ट्रेन की सीट को फाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी काईवाई की मांग की है।
वंदे भारत के शीशे तोड़ चुके
बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को भी शरारती तत्वों ने नहीं बख्शा था। इस ट्रेन को दुर्ग से रायपुर जाते समय पत्थर मारकर इसके कांच तोड़ दिए गए थे। जबकि यह ट्रेन देश की शान है। इस तरह की घटनाओं के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने लोगों को समझाइश दी थी और पटरी किनारे गश्त बढ़ा दी गई थी।
डीआरएम रायपुर रेल मंडल संजीव कुमार का कहना है कि यह गलत है, किन लोगों ने सीट फाड़ी है। इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन ट्रेन में आरपीएफ की निगरानी बढ़ाई जाएगी।
Posted By: Vinita Sinha
- # Railway News
- # Railway Update
- # Railway News Today
- # Railway latest update
- # Bhilai News
- # CG News