भिलाई। जिले की एक महिला पुलिस कर्मी चोरी का शिकार हो गई है। किसी अज्ञात आरोपित ने उसके बैग के साइड पाकेट में रखे मोबाइल को चोरी कर लिया। शिकायतकर्ता कुछ देर के लिए अपने बैग को अपनी स्कूटी के ऊपर रखकर एक दुकान से पानी का बोतल खरीदने चली गई।
इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपित ने उसके बैग से मोबाइल पार कर दिया। शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि कसारीडीह निवासी मबिला पुलिस कर्मी कल्पना सिन्हा बीते 25 मार्च की रात को अपने मायके से अपने ससुराल कसारीडीह जा रही थी। रास्ते में उसने पानी का बोतल लेने के लिए एक दुकान के सामने स्कूटी रोकी। बैग को स्कूटी के ऊपर रखकर दुकान से पानी का बोतल लेने के लिए गई। कुछ देर बाद ही वो वहां से वापस लौटी तो स्कूटी पर उसका बैग तो था। लेकिन, साइड पाकेट में रखा मोबाइल गायब था।
उसने अपने नंबर पर फोन किया तो वो बंद मिला। पतासाजी करने के बाद उसने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एक अन्य मामले में छावनी पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है। सेक्टर-1 निवासी शिकायतकर्ता संजू ढागे का कैंप-1 तीनदर्शन मंदिर के पास कोल डिपो है। वो रविवार को अपनी भाभी की कार क्रमांक सीजी-07 एमए 5516 से अपने आफिस आया था।
उसने अपनी कार को अपने आफिस के सामने खड़ा किया था। इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला पलमिंदर सिंह उर्फ विक्की नाम का आरोपित कार को चोरी कर ले गया। चोरी गए कार की कीमत दो लाख रुपये आकी गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #stealing a mobile
- #purse
- #female policeman
- #thef
- #Chhattisgarh News
- #Bhilai News in Hindi
- #Bhilai Latest News
- #Bhilai Headlines