भिलाई। Bhilai News: सेक्टर-7 दशहरा मैदान में निर्माणाधीन मिनी इंडोर स्टेडियम की 20 फीट ऊंची बेमौसम बारिश से ढह गई। दीवार को मजबूती देने लगाए गए 11 कालम भी पूरी तरह ध्वस्त हो गए। जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उससे कुछ देर पहले ही वहां से मजदूर बारिश से बचने के लिए हटे थे। इस मिनी इंडोर स्टेडियम का निर्माण निगम करा रहा है। जिसे बीएसपी ने भी अवैध निर्माण बताते हुए नोटिस थमा रखा है। घटना के बाद सांसद विजय बघेल व भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया भी मौके पर पहुंचे और गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है। इधर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
35 लाख की लागत से सेक्टर-7 मैदान में निगम बना रहा है मिनी इंडोर स्टेडियम
बता दें कि भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-7 दशहरा मैदान में मिनी इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन कोर्ट ) का निर्माण किया जा रहा है। 35 लाख की लागत से निर्माणाधीन इस स्टेडियम का टेंडर 2022 में हुआ था। कुछ माह पूर्व ही इसका निर्माण शुरू हुआ था। चारों तरफ 20-20 फीट की ऊंची दीवार खड़ी हो चुकी थी।
दीवार के साथ 11 कालम भी गिरे, गुणवत्ता में जमकर लापरवाही
शनिवार को भी काम चल रहा था। शनिवार सुबह मौसम ने अचानक तेवर बदला। तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हुई, इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर बारिश से बचने सामने स्थित मार्केट की ओर चले गए। इसके कुछ देर के बाद ही पश्चिम दिशा की दीवार भरभराकर ढह गई।
Posted By: Ashish Kumar Gupta