भिलाई (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भगवान दिखाने के नाम पर एक महिला से जेवर ठगी करने वाले दो शातिर पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास के एक लाज से पकड़े गए हैं। आरोपित महाराष्ट्र के अमरावती गिरोह के सदस्य हैं। आरोपितों का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद दुर्ग पुलिस यहां सक्रिय हुई और आरोपितों को पकड़ा। दोनों आरोपितों को डीडी नगर रायपुर पुलिस के हवाले किया गया है।
- - रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की महिला से भगवान दिखाने के नाम पर की थी ठगी
- - झांसे में आकर महिला ने सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली उतारकर दिया था
महाराष्ट्र के अमरावती निवासी राजेंद्र किशन शिंदे (45) और धर्मेंद्र दशरथ सावंत (43) ने बुधवार को रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी रेखा गौतम नाम की महिला से ठगी थी। दोनों आरोपित उससे मिले और जेवर में भगवान दिखाने के नाम पर ठगी की थी। आरोपितों ने महिला को झांसा दिया था कि वे अपने गुरु से जेवर की पूजा करवाकर देंगे तो उसमें भगवान के दर्शन होंगे और उससे घर में समृद्धि होगी।
आरोपितों के झांसे में आकर महिला ने सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली उतारकर आरोपितों को दे दिया था। जिसे लेकर दोनों आरोपित जेवर लेकर फरार हो गए थे। इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनका फुटेज वायरल किया था। फुटेज मिलते ही दुर्ग पुलिस सक्रिय हुई और शहर के सभी लाज और सार्वजनिक स्थानों की जांच शुरू की। जांच के दौरान पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास स्थित लैंडमार्क लाज में दोनों आरोपित मिले। दुर्ग पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़कर रायपुर पुलिस के हवाले किया है।
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यहां भी पुलिस सक्रिय हुई थी। जिसके चलते दोनों आरोपित पकड़े गए और उन्हें डीडी नगर पुलिस के हवाले किया गया है। -संजय ध्रुव, एएसपी शहर
Posted By: Kadir Khan
- # Vicious hiding in the lodge
- # Bhilai Power House
- # caught by the police
- # cheating on the woman of Raipur
- # Chhattisgarh News
- # CG News
- # छत्तीसगढ़ समाचार
- # समाचार
- # News
- # Hindi News
- # News In Hindi
- # Today News
- # Latest News