बीजापुर। Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने रविवार को जिले के ग्राम पेंकरम के पास भाजपा उसूर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। भाजपा नेता अपनी साली के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पेंकरम गए थे। स्वजनों ने आवापल्ली थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि की।

जिस घर में कुछ दिन बाद शादी की शहनाईयां बजने वाली थी, वहां अब मौत का मातम है। नीलकंठ अपनी साली की शादी में ससुराल पेंकरम आए थे। यह इलाका अति नक्सल प्रभावित है। गांव में सादे वेश्ाभूषा में पहले से नक्सली मौजूद थे। अचानक उन्होंने कुल्हाड़ी व चाकू से नीलकंठ पर हमला कर दिया।

पति को नक्सलियों से घिरा देख पत्नी ललिता निहत्थे ही हथियारधारी तीन नक्सलियों से भिड़ गई लेकिन नक्सलियों ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। ललिता और नीलकंठ के तीन छोटे-छोटे बच्चे पास ही खड़े रहे। नक्सलियों ने पत्नी व बच्चों के सामने ही नीलकंठ पर पहले चाकू फिर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। नीलकंठ 15 साल से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

आवापल्ली क्षेत्र में इनकी पैठ भी मजबूत रही है। घटनास्थल आवापल्ली से लगभग आठ किमी की दूरी पर है। घटनास्थल पर नक्सलियांे की मद्देड एरिया कमेटी द्वारा छोड़े गए पर्चे भी मिले है। नक्सलियों ने नीलकंठ पर सलवा जुडूम आंदोलन में भाग लेने, आवापल्ली पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों, महिलाओं को परेशान करने, ग्रामीणों को जेल भेजने का षड्यंत्र करने व मुखबिरी करने के आरोप लगाए हैं।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close