जांजगीर नईदुनिया। जांजगीर जिला के फर्नीचर दुकान में लगी आग शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट स्थित साहू फर्नीचर में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे पूरे दुकान में फैल गई। दुनका में खरी भी समान आग के चपेट में आ गई और आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
इस आग जनी की घटना को लेकर थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय का कहना है कि शिवरीनाराण नगर के बॉम्बे मार्केट मेन रोड में अशोक साहू का फर्नीचर दुकान है। बुधवार देर रात को शार्ट सर्किट की वजह से साहू फर्नीचर में लाग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे दुकान में फैल गई। दुकान में भीषण आग लगने की खबर नगर में सनसनी फैल गई। खबर पाकर पूरे नगर के लोग मौके पर पहुँचे गए।
आग को बुझाने के प्रयास में भी लोगों लग गए। अपने घरों दुकानों से पाइप व बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मेहनत के बाद लोगों ने लगभग आग पर काबू पा लिया। एक घन्टे बाद जांजगीर से फायर ब्रिगेड पहुँची। दमकल से आग को पूरी तरह बुझाया गया। आग में लाखों का फर्नीचर सामान जलकर खाक हो गया।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # Fire furniture shop
- # Janjgir shop fire
- # shop incident
- # Shivrinarayan shop fire
- # Janjgir champa news
- # janjgir champa news
- # chhattisgarh news