बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के पकरिया धनगवां मोड़ में बाइक सवार युवक रेत से भरे हाईवा की चपेट में आ गया।
हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक पास मिले ड्राईविंग लाइसेंस से उसकी पहचान की। इसके बाद शव चीरघर भेजकर पीएम कराया है। पुलिस दुर्घटनाकारित हाईवा के चालक की तलाश कर रही है।
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम धरदेई निवासी तानसेन कुर्रे बुधवार को किसी काम से पचपेड़ी जा रहे थे। बाइक सवार तानसेन पकरिया धनगंवा मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान रेत लेकर पचपेड़ी की ओर से आ रहे हाईवा के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। उसका सिर हाईवा के पहियों के नीचे आ गया। पहियों से सिर कुचल जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर हादसे के बाद हाईवा का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना मल्हार पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान के बाद हादसे की जानकारी युवक के स्वजन को दी गई। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन मालिक की जानकारी जुटाकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # Accident Bilaspur
- # Malhar Accident
- # Bilaspur News
- # Bilaspur News Today
- # Latest Bilaspur News
- # Today Bilaspur News