बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुलभ शौचालय में घूसकर 15 वर्षीय नाबलिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार किया है। शनिवार को आरोपित युवक को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि 20 मई को पीड़िता ने शिकायत की थी कि शाम 5.30 बजे शौच के लिए सुलभ शौचालय गई थी। उसी समय मसानगंज सिंधी मोहल्ला निवासी चेला राम श्रीवास (25) ने शौचालय में जबरन घूस गया और किशोरी से दुष्कर्म किया।
शोर करने पर आरोपित ने मारपीट की। आवाज सुनकर पीड़िता की बड़ी बहन पहुंची। तब आरोपित चेेलाराम भाग गया। इस मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। शनिवार को टीआइ परिवेश तिवारी के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। मरीमाई चौक के पास आरोपित चेला राम को गिरफ्तार किया गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # Crime News
- # Bilaspur Police
- # Police Station Bilaspur
- # Rape on the pretext of marriage
- # Sarkanda Police
- # Civil Line Police Station Bilaspur
- # क्राइम न्यूज
- # बिलासपुर पुलिस
- # थाना बिलासपुर
- # शादी का झांसा देकर रेप
- # सिविल लाइन थाना सिंधी मोहल्ला बिलासपुर
- # सरकंडा पुलिस
- # सिविल लाइन थाना बिलासपुर