बिलासपुर। Bilaspur News: बाजार से सब्जी लेकर घर आ रहे एक्टिवा सवार सेवानिवृत्त वन अधिकारी को पिकअप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। दुघर्टना के बाद पिकअप का चालक वाहन समेत फरार हो गया। वहीं, दुर्घटना के दौरान उनके मोबाइल को चोरों ने पार कर दिया। घायल अधिकारी ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है।
लक्ष्मी निवास लोधीपारा पुराना सरकंडा निवासी एसआर बंजारे सेवानिवृत्त वन अधिकारी हैं। शनिवार की शाम वे सब्जी लेने बृहस्पति बाजार गए थे। शाम छह बजे वे सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे थे। लोधीपारा मेन रोड से वे अपनी कालोनी की ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान महामाया चौक की ओर से आ रही पिकअप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टीवा सवार वन अधिकारी को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में सेवानिवृत्त अधिकारी अपनी गाड़ी से गिर गए। इससे उन्हें चोटे आई है। इसके साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पिकअप का चालक वहां से भाग गया।
आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया। दुर्घटना के बाद सेवानिवृत्त की मदद के लिए कई लोग वहां पर पहुंच गए। लोगों ने उन्हें उठाकर घर के लोगों को सूचना दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की। दुर्घटना के दौरान उनका मोबाइल गिर गया था। मदद करने वालों के बीच आए चोर ने उनका मोबाइल पार कर दिया। लोगों का सहारा मिलने के बाद घायल ने मोबाइल को आसपास तलाश की। मोबाइल नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे