Bilaspur Crime News:बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सकरी के कार गैरेज में आकर युवक रंगदारी मांगने लगा। मना करने पर उसने गैरेज संचालक से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध करने पर उसने अपने गले में पहने चेन को उतारकर चोरी के मामले में फंसाने की धमकी दी। यह पूरी घटना गैरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गैरेज संचालक ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कोनी क्षेत्र के रिवर व्यू कालोनी में रहने वाले सुरेश कुमार साहू सकरी में कार गैरेज चलाते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार की रात वे अपने गैरेज में थे। इसी दौरान वहां पर कमलेश ग्वालानी आया। उसने गैरेज संचालक से रंगदारी की मांग की। मना करने पर उसने गैरेज संचालक को जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने दुकान के अंदर घुसरकर गैरेज संचालक की पिटाई की। इसी बीच उसने अपने गले में पहने सोने की चेन को उतार दिया। इसके बाद वह चेन चोरी के मामले में फंसा देने की धमकी देने लगा। मारपीट के दौरान गैरेज में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद हमलावर कमलेश वहां से भाग निकला। मारपीट की यह पूरी घटना गैरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पहले भी मांग चुका है रंगदारी
पीड़ित गैरेज संचालक ने बताया कि आरोपित कमलेश पहले भी रंगदारी मांग चुका है। पहली बार संचालक ने उसे टाल दिया था। इसके बाद वह कई बार स्र्पये की मांग करता था। गैरेज संचालक इसे नजर अंदाज कर रहा था। शनिवार की रात भी उसने पहले स्र्पये की मांग की। हर बार की तरह इस बार भी गैरेज संचालक उसे टाल रहा था। इस बार आरोपित ने दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Threat
- # Sakri
- # Bilaspur News