बिलासपुर। Bilaspur News: राजकिशोर नगर स्थित अटल आवास के मकानों का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया था। समझाइशन के बाद भी वे लोग कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं थे। ऐसे में बुधवार को कार्रवाई करते हुए 11 मकानों को खाली कराया गया। इस दौरान नगर निगम के अमले को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के निर्देश पर बुधवार की सुबह अतिक्रमण अमला राजकिशोर नगर पहुंचा। यहां स्थित अटल आवास के 11 मकानों पर कब्जा होने की शिकायत मिली थी। जांच करने पर पता चला कि इन मकानों की न पर्ची कटी थी और न किसी प्रकार की अनुमति ली गई है। ऐसे में कब्जा करने वालों को तत्काल मकान खाली करने के लिए कहा गया। लेकिन वे तैयार नहीं हो रहे थे।
तब पुलिस बल का सामने आना पड़ा। इसके बाद एक-एककर सभी मकानों का सामान बाहर निकाला गया। इस दौरान कब्जा करने वाले हंगामा मचाते रहे। ऐसे में फिर पुलिस को उन्हें संभालना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद 11 मकानों से कब्जा हटाया जा सका। इन मकानों को जल्दी ही हितग्राहियों को अलाट किया जाएगा।
दूसरी जगहों पर भी होगी कार्रवाई
निगम प्रबंधन को शहर में अन्य जगहों पर बने अटल आवासों पर भी कब्जे की लगातार शिकायत मिल रही है। जल्द भी ऐसे लोगों के खिलाफ अतिक्रमण अमला कार्रवाई करेगा। सभी मकानों से कब्जा हटाया जाएगा।
राजकिशोर नगर में अटल आवास के 11 मकानों पर कब्जा कर लिया गया था। कार्रवाई करते हुए मकानों से कब्जा हटा दिया गया है।
प्रमिल शर्मा
अतिक्रमण प्रभारी, नगर निगम
Posted By: sandeep.yadav
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Atal Housing
- #Possession
- #Action
- #Bilaspur News
- #bilaspur news in hindi
- #bilaspur headlines
- #chhattisgarh news