Bilaspur News: बिलासपुर। सीएमडी पीजी कालेज छात्र संघ पदाधिकारी और सेमेस्टर छात्र छात्राओं ने गुरूवार को परीक्षा नियंत्रक डा.तरूणधर दीवान के समक्ष सेमेस्टर छात्रों को उत्तरपुस्तिका निश्शुल्क दिखाने मांग किया है। छात्रों का कहना था कि खराब परीक्षा परिणाम के कारण उन्हें कई विषयों में फेल कर दिया गया है,जबकि उनका पर्चा अच्छा बना है। उत्तरपुस्तिका देखने विभाग छात्रों से निर्धारित शुल्क वसूल रहा है जो एकदम गलत है।
छात्र संघ उपाध्यक्ष सोहराब खान सहित एनएसयूआई पदाधिकारियों ने परीक्षा नियंत्रक डा.तरूणधर दीवान को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि एमएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा मार्च माह में अटल विश्वविद्यालय ने ली थी। जिनका परीक्षा परिणाम 24 मई को जाारी हुआ। परिक्षा परिणाम से छात्र छात्राएं असंतुष्ट है। इसका दोष मूल्यांकनकर्ताओं को दिया है। परीक्षा नियंत्रक से कहा कि एमएससी प्रथम सेमेस्टर की निशुल्क उत्तरपुस्तिका पुनः जांच कराई जाए. छात्र छात्राओ को पुर्ण विश्वास है कि उन्होंने पर्या अच्छा लिखा है। उनके भविष्य को देखते हुए उत्तरपुस्तिका की पुनः जांच करायी जाए। इसके साथ यह भी कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर परीक्षा विभाग कोई निर्णय नहीं लेती है तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
दो दिन पहले भी दिया था ज्ञापन
परीक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने दो दिन पहले भी नाराजगी जाहिर किया था । छात्रों में भी इसे लेकर भारी आक्रोश है।
प्रदेश महासचिव लक्की मिश्रा ने विभिन्न विषयों के छात्रो के साथ कुलसचिव शैलेंद्र दुबे को ज्ञापन सौंपते हए कहा लक्की ने कहा कि परीक्षा परिणाम से ज्यादातर छात्र असंतुष्ट है। वर्तमान में केवल एक विषय में एटीकेटी मिल रहा है ,जो छात्र दो से अधिक विषयों में अनुतीर्ण हैं उन्हें भी पुर्नमूल्यांकन का लाभ मिलना चाहिए। छात्रो को एक-एक अंक से अनुतीर्ण किया गया है। एमएससी, बीकाम, बीएससी और लाइब्रेरी, बीलिब को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है। कुलसचिव से ऐसे प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने व पुर्नमूल्यांकन का लाभ दिलाने मांग किया गया।
Posted By: Yogeshwar Sharma