Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सटोरियों ने छात्रों को मदद के बहाने बैंक में खाता खुलवा लिया। इन खातों का उपयोग करते हुए सटोरियों ने 50 करोड़ से अधिक रकम का सट्टे के लिए लेनदेन किया। इधर पुलिस और साइबर सेल को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। इंकमटैक्स डिपार्टमेंट ने जब टैक्स के लिए नोटिस भेजा तब पूरा मामला सामने आया। पीड़ित छात्रों ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की है। अब पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सटोरियों और इसमें शामिल लोगाें की जानकारी जुटा रही है।

तारबाहर क्षेत्र के विद्यानगर में रहने वाले अभय सिंह राठौर बी काम फाइनल ईयर के छात्र हैं। एक साल पहले वे उनकी मुलाकात सार्थक बैसवाड़े और गौरव चौधरी से हुई थी। दोनों ने अभय और उसके दोस्त क्षितिज भारद्वाज को ट्रेडिंग में रुपये लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया। उनकी बातों में आकर अभय और क्षितिज उनके साथ मिलकर काम करने लगे। इसके बदले में वे कुछ रुपये अभय और उसके दोस्त को देते थे। कुछ ही दिनों के बाद उन्होंने अभय को लेनदेन के लिए कुछ बैंक एकाउंट की व्यवस्था करने कहा। इस पर उसने अपने दोस्तों क्षितिज, चंदन, अनिकेत, रितिक, करण, शीतल, लवी और अन्य साथियों का व्यापार विहार स्थित आइसीआइसीआइ बैंक पहुंचे। यहां गौरव के दौस्त बैंक स्टाफ जय दुबे ने एक फर्जी कंपनी बनाकर उनके नाम पर बैंक खाता खुलवा दिया। साथ ही उनके मोबाइल पर आए ओटीपी को भी मांग लिया। इसके बाद अभय और उसके साथियों के बैंक खाते से गौरव और उसके साथी सट्टे की रकम का लेनदेन करने लगे। एक साल के भीतर ही बैंक खाते में 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया गया। इसकी जानकारी होते ही इंकमटैक्स डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी। इस पर बैंक स्टाफ जय दुबे ने उन्हें फोन कर जांच की जानकारी दी। जांच की बात सुनते ही अभय और उसके साथियों के होश उड़ गए। उन्होंने इस संबंध में गौरव से बात की। इस पर गौरव ने उनके खाते में पांच लाख रुपये डालकर इंकमटैक्स जमा कर देने कहा।

इधर फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर अभय और उसके दोस्त तारबाहर थाने पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देकर जांच की मांग की। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आनलाइन सट्टे का फैला करोबार

शहर में आनलाइन सट्टे का कारोबार फैला हुआ है। शहर के चौक चौराहों में बड़े खाईवाल के गुर्गे सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा मोबाइल के माध्यम से दांव लगाया जा रहा है। बड़ी रकम के लेनदेन आनलाइन ही हो रहे हैं। इधर पुलिस और एसीसीयू की टीम खाईवाल के गुर्गों को पकड़कर मामूली रकम की जब्त कर खानापूर्ति कर रही है।

फाइनल से पहले ही लग गया बड़ा दांव

इस सीजन आइपीएल का मैच अभी चल ही रहा है। मैच में सटोरिए बड़ा दांव लगा रहे हैं। चर्चित सटोरिए पुलिस को चकमा देने के लिए दिनभर घर से बाहर रहते हैं। अपने ठिकाने से दूर रहकर वाहनों में बैठकर आनलाइन सट्टे पर दांव लगा रहे हैं। आइपीएल का फाइनल चार दिन बाद 28 मई को होना है। इससे पहले ही फाइनल मैच के लिए बड़ा दांव लग रहा है।

गरीबों को बना रहे निशाना

कुछ महीने पहले चकरभाठा क्षेत्र में सटोरियों ने गरीब लोगों का एकाउंट खोलकर सट्टे की रकम का लेनदेन किया था। आनलाइन सट्टे का कारोबार फूटने पर इसका पर्दाफाश हुआ। अब एक बार फिर से सटोरियों ने छात्रों को निशाना बनाते हुए उनके नाम पर करोड़ों का लेनदेन कर लिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़