Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिम्स में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हैं। दो दिनों के भीतर चोरों ने रिश्तेदारों का इलाज कराने आए दो लोगों की बाइक पार कर दी। पीड़ितों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम नगोई में रहने वाले शिवप्रसाद कौशिक टेंट का काम करते हैं। शनिवार को वे रिश्तेदार को लेकर इलाज कराने के लिए सिम्स आए थे। अस्पताल के पार्किंग में अपनी बाइक को खड़े कर वे अंदर चले गए। दोपहर दो बजे इलाज के बाद वे बाहर निकले। इस दौरान पार्किंग में उनकी बाइक नहीं थी। उन्होंने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सिम्स चौकी में घटना की शिकायत की। बाइक नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है।
इसी तरह जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना अंतर्गत चोरिया में रहने वाले शिवकुमार कश्यप अपने साले निलेश चंद्राकर का इलाज कराने सिम्स आए थे। रविवार की शाम सिम्स के पार्किंग में अपनी बाइक को खड़ी कर वे अंदर चले गए। दूसरे दिन सुबह वे किसी काम से बाहर निकले। इस दौरान उनकी बाइक पार्किंग में नहीं थी। उन्होंने इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को देकर कोतवाली थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सिम्स के पार्किंग के साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों के सामान भी लगातार चोरी हो रहे हैं। सिम्स में सीसीटीवी कैमरे की संख्या पर्याप्त नहीं होने के कारण चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा पार्किंग से भी लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। इसके बाद भी सिम्स प्रबंधन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं, पुलिस भी चोरों को नहीं पकड़ पा रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close