बिलासपुर। काम से लौट रहे बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसके सिर और कमर में गंभीर चोटे आई। हादसे में घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश में जुटी है।
तखतपुर क्षेत्र के बीजा में रहने वाले कंगला मांडवा रोजी मजदूरी करते हैं। उनका बेटा दिव्यांशु मांडवा(22) चार साल से अपने मामा सुशील कोसले के घर दर्रीपारा में रह रहा था। यहां से वह रोजी-मजदूरी के लिए बिलासपुर जाता था। मंगलवार की सुबह भी वह अपनी बाइक से काम पर गया था। काम खत्मकर रात को वह घर लौट रहा था। बाइक सवार युवक दर्रीपारा बाइपास में पहुंचा था। सड़क क्रास करते समय अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दिव्यांशु के सिर और कमर में गंभीर चोटे आई। इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी उसके मामा को दी। इस वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी अपने जीजा कंगला को दी। साथ ही हादसे की सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। रतनपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। बुधवार की सुबह शव का पीएम कराया गया। पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश कर रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close