Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। छालीवुड में अपने अभिनय और कला कौशल के दम पर जगह बनाने वाले अभिनेता अखिलेश पांडेय किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। काम बोलता है कि तर्ज पर उनके अभियन की सराहना प्रदेश से लेकर देश दुनिया में हो रही है। अभिनय और सामाजिक सरोकार के दम पर देश के साथ ही स्वीडन, सिंगापुर, दुबई, यूएई, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, मलेशिया व ब्रिटेन में उनके अभिनय की ना केवल सराहना की जा रही है वरन अवार्ड से सम्मानित भी किया है। वे छत्तीसगढ़ के ऐसे इकलौते अभिनेता हैं जिन्हें एशिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी एमिटी यूनिवर्सिटी ने सम्मान स्वरूप अपना एसोसिएट प्रोफेसर बनाया है।
विश्व रिकार्ड बनाने में जवाब नहीं
- एक दिन में लगातार 63 लोगों का साक्षात्कार लेकर अखिलेश ने इंडिया स्टार बुक आफ वर्ल्ड में नाम दर्ज किया। इसके अलावा लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से भी उनको नामित किया गया है।
- वर्ष 2019-20 में अबूझमाड पीस मैराथन नारायणपुर के ब्रांड एंबेसडर रहे।
- ग्रीन मिशन बिलासपुर के ब्रांड एंबेसडर रहे।
- 2019 में छत्तीसगढ रत्न से सम्मानित।
- छत्तीसगढ़ के इकलौते अभिनेता जिन्होंने बालीवुड फिल्म कठोर में मुख्य रोल अदा किया है।
फिल्म जिसे मिला अवार्ड
- इंग्लैंड के रातमा फिल्म फेस्टिवल में शार्ट फिल्म द लेंस को बेस्ट अवार्ड मिला।
- पुणे फिल्म फ्रेम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शार्ट फिल्म द लेंस को बेस्ट कांसेप्ट का अवार्ड मिला।
- शार्ट फिल्म द लेंस इंग्लैंड, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, कोच्चि, खजुराहो व मुंबई के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई।
- नोएडा रंग महोत्सव में नीरा आर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बालीवुड फिल्में जिसमें किया अभिनय: कठोर, मैरिज धमाल
छत्तीसगढी फिल्में: दबंग देहाती, मोर भाई नंबर वन
शार्ट फिल्में: द लेंस ( अवार्ड विनिंग),प्लास्टिक ( अवार्ड विनिंग),व्यथा (कोरोना में कलाकारों की दशा को बताने वाली फिल्म), ठग्स आफ छत्तीसगढ 5), पकडो नेताजी को,मदर्स लव,जस्टिस फॉर आल, पांडेजी की पंडिताई व द ह्वाय
वीडियो एलबम: तोर संग प्यार होगे,भाई बहिनी के तिहार
धारावाहिक: गुनाह, रिटर्न ऑफ स्कूल डेज,डायल 100,अपराधी कौन,चोर का माल चांडाल खाए
मुख्यमंत्री बघेल ने किया सम्मानित
12 घंटे में 63 लोगों का साक्षात्कार लेकर इंडिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम शामिल कराने वाले अभिनेता अखिलेश को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया बुक आफ वर्ल्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया था। मालूम हो कि अभिनेता पांडेय के साक्षात्कार में छत्तीसगढ़ के नामचीन लोग शामिल हुए थे।
अभिनय के साथ कलाकारों को दे रहे मंच
अभिनय कौशल और सामाजिक सरोकार में अपना नाम कमाने वाले अभिनेता अखिलेश पांडेय छत्तीसगढ़ के प्रतिभा को भी अवसर दे रहे हैं। ऐसे कलाकार जिनमें अभिनय क्षमता है और जिनको मंच नहीं मिल रहा है ऐसे कलाकारों के लिए वे मार्गदर्शक के साथ ही प्रमुख जरिया भी बन रहे हैं। नवोदित कलाकारों को मंच देने के साथ ही अभिनय को करियर बनाने के लिए लगातार प्रेरित भी कर रहे हैं।
एक फिल्म जिसकी हो रही सर्वत्र चर्चा
थर्ड जेंडर पर बनी उनकी फिल्म किरण में उनके अभिनय के साथ ही इनकी दिक्कतों को प्रमुखता के साथ उठाने और समाज के बीच प्रभावी ढंग से रखने के लिए सर्वत्र चर्चा हो रही है। किरण लोगों की जुबान पर चढ़ने लगी है।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close