बिलासपुर। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पुलिस ग्राउंड में प्रतिवर्ष निगम के द्वारा मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव के आयोजन को वित्तीय संसाधन के अभाव में नही मनाने के निर्णय पर जारी बयान में कहा कि कांग्रेस की कंगाल हो चुकी सरकार सांस्कृतिक एवं लोक परंपराओं के संरक्षण का दिखावा करती है,हिंदू धर्म में विजयादशमी के पर्व का विशेष महत्व होता है। पूरे भारत में उत्सव मनाया जाता है इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था तभी से हर साल दशहरा यानी विजयादशमी के दिन लोग रावण के पुतले का दहन करके बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाते हैं।
आश्चर्य है कि बिलासपुर जैसे बड़े नगर निगम में लोक परंपराओं के निर्वहन के लिए फंड नहीं है। लेकिन मोहल्लो और वार्डो में राजीव मितान क्लब को जनता की कमाई लुटा कर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के नाम पर खेलो के कांग्रेसीकरण करने के लिए पैसा है। जिला प्रशासन को चाहिए भारतीय जनता पार्टी को हिंदू आस्थाओं की परंपरा के प्रतीक दशहरे पर रावण दहन की अनुमति प्रदान करें।
आज कंगाल और दोहरे चरित्र वाली सरकार के पास लोक पर्व को मनाने के लिए पैसे नहीं है तो ना सही, भाजपा पार्षद दल प्रशासन से अनुमति प्रत्याशा में रावण दहन की तैयारी में है, सारा खर्च हमारा पार्षद दल के द्वारा समूचे देश की सांस्कृतिक परंपरा के निर्वहन में स्वयं वहन करेगा और लंकापति रावण के चरित्र वाली निकम्मी कांग्रेस सरकार का दहन आने वाले चुनाव में जन—जन में बसे श्रीराम खुद करेंगे।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Political news
- # BJP parti bilaspur
- # amragrawal bilaspur
- # Bilaspur
- # Bilaspur news
- # hindi samchar
- # newz
- # political news bilaspur
- # political newsBilaspur
- # Congress Government
- # State Government Chhattisgarh
- # Political news Bilaspur
- # Bilaspur news
- # hindi samchar
- # newz
- # political news bilaspur