Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अपहरण व हत्या के मामले में मध्य प्रदेश के रीवा जेल में सजा काटकर घर आए युवक ने बंटवारे के लिए परिवार वालों से विवाद किया। इस दौरान उसने अपने भाई व बुजुर्ग पिता से मारपीट की। साथ ही कुल्हाड़ी से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत बेलगहना पुलिस चौकी में की। पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

बेलगहना पुलिस चौकी के ग्राम आमागोहन निवासी पूर्णिश पांडेय डेयरी का काम करते हैं। घर पर उनके साथ बुजुर्ग माता-पिता व बहन भी रहते हैं। उनका भाई रत्नेश पांडे उर्फ पुष्पु अपहरण व हत्या के मामले में साल 2001 से मध्य प्रदेश के रीवा जेल में सजा काट रहा था। जेल से छूटने के बाद परिवार के साथ रहने लगा। रत्नेश संपत्ति के बंटवारा करने के लिए आए दिन बुजुर्ग माता-पिता के साथ विवाद करता है। जान से मारने की धमकी भी देता है। शनिवार की सुबह पूर्णिश व परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे। इसी दौरान रत्नेश अपने पिता लीलाधर और मां सत्या पांडेय से गाली-गलौज करने लगा। संपत्ति में हिस्सा मांगने लगा।

बंटवारा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार कुल्हाड़ी उठा लिया। पूर्णिश ने बीच-बचाव का प्रयास किया। इस पर रत्नेश ने कुल्हाड़ी लेकर पूर्णिश को मारने के लिए दौड़ाया। बुजुर्ग पिता लीलाधर ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की। इससे बुजुर्ग पिता को पीठ में चोट लगी है। घटना के बाद हमलावर घर से भाग गया। पीड़ित ने पुलिस चौकी बेलगहना में शिकायत की। पुलिस ने घायलों का मुलाहिजा कराया। आरोपित युवक के खिलाफ मारपीट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपित युवक की तलाश कर रही है।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News