Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाली युवती ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसके कुछ दिन बाद वह अपने मायके आने-जाने लगी। उसके आने पर रिश्ते के भाई और भतीजों ने महिला की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल महिला ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

तोरवा क्षेत्र के ढेका कैलाश नगर में रहने वाली महिला ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया। इसके बाद से वह अपने पति के साथ रह रही है। शादी के कुछ दिन बाद से ही वह अपने मायके जाती है। मंगलवार को वह अपने मायके गई थी। घर के सामने बैठकर वह अपनी मामी से बात कर रही थी। इसी बीच वहां पर महिला के रिस्ते का भतीजा सतीश और भाई गोलू, बुद्धू और अमरदास आए। चारों ने प्रेम विवाह के बाद भी गांव में आने पर आपत्ति जताते हुए महिला से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे के राड से मारपीट की। साथ ही भतीजे ने पत्थर फेंककर मारा। मारपीट से घायल महिला ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

उधारी में पी चाय, रुपये मांगने पर दुकान संचालक की कर दी पिटाई

तारबाहर में रहने वाले मोहनिश घृतलहरे एफसीआइ चौक के पास चाय दुुकान चलाते हैं। मोहल्ले में रहने वाले राजू यादव, ज्योति राव उर्फ मैडी उनकी दुकान से उधारी में चाय पीते हैं। राजू ने दुकान से एक हजार 400 और ज्योति राव ने एक हजार से अधिक रुपये का चाय उधारी में पी लिया है। मंगलवार की रात आठ बजे दोनों चाय पीने के लिए आए।

चाय पीकर दोनों बिना रुपये दिए जाने लगे। दुकान संचालक ने चाय के रुपये मांगे। साथ ही पुराना बकाया देने के लिए कहा। उधारी के रुपये मांगने पर युवकों ने बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर युवकों के साथ ही अक्षय ने भी बेल्ट से उनके पिता चंद्रेश की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल दुकान संचालक ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close