Bilaspur News: बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में क्रिप्टो करंसी में निवेश पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर दो लाख 25 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल और सरकंडा थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है।
सरकंडा क्षेत्र के मोपका में रहने वाले पवन पांडेय ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उनके मोबाइल पर 17 मई को एक मैसेज आया। इसमें क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर अधिक मुनाफे की बात कही गई थी। इसमें रुचि दिखाने पर उनके मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से एक लिंक भेजा गया।
साथ ही टास्क पूरा करने पर उन्हें मुनाफा होने की बात कही गई। इसके लिए उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए। टास्क पूरा करने पर उनसे रकम भी जमा कराया जाता था। जालसाजों के चक्कर में आकर पवन ने कई बार बताए खाते में रकम जमा कराए। बाद में उन्होंने अपने रुपये निकलवाने की बात कही।
इस पर उनके टेलीग्राम में एक लिंक भेजकर रुपये निकाल लेने कहा गया। पवन ने जब लिंक खोला तो उनसे और रुपेय की मांग की जाने लगी। इससे उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में की। इसके बाद उन्होंने सरकंडा थाने में लिखित शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुनाफे के लालच में जमा पूंजी गंवा रहे लोग
एक तरफ पुलिस और वित्तीय संस्थान लोगाें को जालसाजी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी ओर पढ़े लिखे लोग ही जालसाजी के शिकार हो रहे हैं। सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि वर्तमान में क्रिप्टो करंसी में मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगा जा रहा है।
लोग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म में आए लिंक और मैसेज के चक्कर में अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस संस्थान के अस्तित्व की जानकारी ही लोगाें को नहीं उस पर भी भरोसा कर रहे हैं। यही धोखाधड़ी का पहला कारण है। ऐसे लालच भरे मैसेज को लोगों को नजरअंदाज करना चाहिए।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- # Crypto currency
- # Bilaspur Crime News
- # Bilaspur news in hindi
- # Bilaspur headlines
- # Chhattisgarh news
- # Fraud Incident News Bilaspur
- # Online Fraud