Bilaspur Crime News: ​बिलासुपर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। चकरभाठा क्षेत्र के हिर्री सीआइएसफ कैंप में रहने जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। वहीं, कमरे में मिले सुसाइड नोट जब्त कर मामले को जांच में लिया। जांच मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपित जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि हिर्री के सीआइएसएफ कैंप में रहने वाला नागेंद्र यादव(32) सीआइएसएफ में जवान है। उसकी पत्नी पूजा यादव ने 21 सितंबर 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। महिला के मायके वालों ने बयान में बताया कि पूजा की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसका कोई बच्चा नही था।

इसके कारण वह परेशान रहती थी। वहीं, पुलिस ने पूजा के कमरे से एक सुसाइड नोट जब्त किया। पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच कराई। इसमें उसने पति से पारिवारिक सुख नहीं मिलने के कारण परेशान रहने की बात कही थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आरोपित जवान को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close