Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिरगिट्टी पुलिस ने मार्केटिंग एजेंट से लूट के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों के कब्जे से नकली पिस्टल, लूटा गया मोबाइल और नकद जब्त हुआ है। आरोपित युवकों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया है।
क्रिकेट खेलकर लौट रहा था पीड़ित
ओडिशा के जाजपुर जिला अंर्तगत बयरी हरिजनशाही में रहने वाले सूर्यकांत मलिक(21) मार्केटिंग का काम करते हैं। वे दो महीने से सिरगिट्टी गोविंद नगर में किराए के मकान में रहते हैं। शुक्रवार की दोपहर वे अपने दोस्त प्रदीप्त राउत के साथ गोविंदनगर के पास मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। शाम को छह बजे वे घर लौट रहे थे। गोविंद नगर पानी टंकी के पास बाइक सवार तीन युवक खड़े थे। उन्होंने सूर्यकांत को रोककर पिस्टल अड़ा दी। युवकों ने उनसे मारपीट करते हुए मोबाइल लूट लिया। प्रदीप्त ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की। साथ ही उसके भी जेब की तलाशी ली। उसके पास कुछ नहीं मिलने पर युवक सूर्यकांत का मोबाइल और नकदी लूट लिया। इसके बाद युवक अपनी बाइक से भाग निकले।
तीन दिन बाद की शिकायत
तीन दिन बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की। इस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस की टीम गोविंद नगर पहुंची। जवानों को देखकर तीन युवक छुपने का प्रयास कर रहे थे। इस पर जवान नयापारा में रहने वाले अमन श्रीवास(22), प्रकाश उर्फ रवि यादव(18), अमन सिंह उर्फ कैलाश ठाकुर(18) को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपित युवकों के कब्जे से नकली पिस्टल, लूटा गया मोबाइल और नकदी जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close