बिलासपुर। Bilaspur Crime News: नाबालिग को शराब पिलाकर दुष्कर्म के आरोपित को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने दुष्कर्म की शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि रविवार को वह अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए जाने वाली थी। उसकी सहेली ने जाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसके दोस्त संतोष कुमार पमनानी(26) निवासी कश्यप कालोनी और करबला चौक के पास रहने वाला समीर खान उर्फ सैम उसके पास आए।
युवक नाबालिग को अपने साथ लेकर निजी हास्टल में गए। वहां पर उन्होंने नाबालिग को शराब पिलाई। इसके बाद दोनों ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। सोमवार की सुबह नाबालिग ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
स्नेपचैट से दोस्ती कर बिलासपुर की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित गिफ्तार
सिविल लाइन पुलिस ने इंटरनेट मीडिया से दोस्ती कर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी अपने घर में बिना बताए कहीं चली गई थी। स्वजन ने दो मार्च को इसकी शिकायत थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर नाबालिग की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान चार मार्च को नाबालिग अपने घर लौट आई। पूछताछ में उसने बताया कि स्नेप चैट से उसकी पहचान दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र अंतर्गत तर्रा निवासी तुलेश चंद्राकर(26) से हुई थी।
इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे। युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ रायपुर ले गया। वहां एक लाज में ले जाकर दुष्कर्म किया। पकड़े जाने के डर से वह नाबालिग को लेकर जगदलपुर चला गया। दो दिन बाद चार मार्च को वह नाबालिग को लेकर बिलासपुर आया। यहां उसके घर के पास छोड़कर भाग निकला। नाबालिग के बयान के बाद पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। इस दौरान वह अपने घर से फरार था। बीते दिनों व स्वजन से मिलने अपने घर आया था। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
Posted By: Abrak Akrosh
- Font Size
- Close