Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सिविल लाइन पुलिस ने गांजा तस्करी की सूचना पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनके पास गांजा नहीं मिलने पर थाने लाकर जानकारी ली गई। यहां पूछताछ में पता चला कि सप्लायर गांजा लेकर आने वाले हैं। इस पर जवान उन्हें वापस मौके पर लेकर गए। सप्लायर गांजा लेकर आए तो जवानों ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने चार लोगों से 27 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि इमलीपारा चौक के पास गांजा सप्लायरों के बीच लेनदेन की सूचना मिली थी। इस पर जवानों ने मौके पर घेराबंदी कर सागर मानिकपुरी(25) निवासी सिरगिट्टी और अनिकेत उर्फ सोनू(22) को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। इस पर जवान उन्हें थाने ले आए। यहां पूछताछ में उन्होंने अभिषेक वर्मा(19) निवासी नयापारा सिरगिट्टी और राज उर्फ यश यादव(22) निवासी तोरवा से गांजा खरीदने की जानकारी दी।

युवकों ने बताया कि दोनों गांजा लेकर इमलीपारा चौक के पास आने वाले हैं। इस पर पुलिस दोनों को लेकर इमलीपारा चौक के पास पहुंची। युवकों को चौक के पास छोड़कर कुछ जवान उनके आसपास खड़े हो गए। बिना वर्दी के खड़े जवानों को गांजा सप्लायर पहचान नहीं पाए। जैसे ही सप्लायर उनके पास पहुंचे जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। युवकों के एक्टिवा की तलाशी लेने पर 27 किलो गांजा मिला। पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ लिया। युवकों के मोबाइल को भी जब्त किया गया है।

आरोपितों से चल रही पूछताछ

गांजा जब्ती के बाद पुलिस ने आरोपित युवकों को रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ कर शहर में गांजा बेचने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस की टीम इसकी तस्दीक में जुटी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों से मिली जानकारी के बाद कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close