Bilaspur Crime News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। दुर्ग जिले के वैशालीनगर थाना से हथकड़ी समेत फरार हुए बदमाश को एसीसीयू की टीम ने उसलापुर रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 18 जनवरी की देर रात लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पलंब के नीचे छिप गया था

दुर्ग जिले के वैशालीनगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर आइएचएसडीपी आवास जवाहर निवासी इमरान खान(23) 18 जनवरी की शाम मोहल्ले में रहने वाली भारतीय सोनवानी के घर में घुसकर उसके पलंग के नीचे छिप गया था। महिला का पति ट्रांसपोर्ट के काम से जुड़ा है। वो रात में रायपुर चला गया तो बाहर नजर रखे उसके सहयोगी राकेश सिंह उर्फ दाऊ ने इमरान खान को मैसेज किया । इसके बाद इमरान ने दरवाजा खोला और राकेश सिंह को भी घर के अंदर बुला लिया। घर पर महिला अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। आरोपित ने महिला के सात वर्षीय छोटे बेटे के गले पर चाकू अड़ा दिया। साथ ही महिला के मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद आरोपितों ने उससे एक हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली।

पहले ही पकड़ा गया था एक साथी

घटना की शिकायत के बाद वैशाली नगर पुलिस ने अगले दिन दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। थाने में 20 जनवरी की शाम को बाथरूम जाने के बहाने से दोनों आरोपित ड्यूटी पर तैनात हवलदार अंकालूराम कुंजाम को धक्का देकर भाग गए। आरोपितों के भागने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने राकेश सिंह उर्फ दाऊ को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इमरान खान को नहीं पकड़ सकी थी। यहां से भागने के बाद आरोपित बिहार के पटना चला गया था। वहां से वो बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस से डोंगरगढ़ जा रहा था। पुलिस को उसकी जानकारी मिल गई। जब ट्रेन उसलापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एसीसीयू की टीम ने उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना वैशालीनगर पुलिस को दे दी गई है।

Posted By: Abrak Akrosh

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close